Hindi Love Shayari
मुश्किल तुझे इक बार फिर से भुलाना हो गया है।
आज फिर से दिल तेरी यादों से शायराना हो गया है।
सुनो तुम अपनी यादो को समझा लो जरा
मुझे तंग करती हैं एक कर्जदार की तरह।
ख्वाहिशें भी पानी में रहने वाली मछली की तरह थी,
उन्हें उनकी ख्वाहिश के बिना बाहर क्या निकाला मर गयी!
best shayari status in hindi
“हम चाह कर भी तुमसे ज्यादा देर तक नाराज नही रह सकते,
क्योंकि तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान में मेरी जान बसती है।”
इश्क-ऐ-दरिया में हम… डूब कर भी देख आये,
वो लोग मुनाफे में रहे जो… किनारे से लौट आये !!
कुछ अलग सा है अपनी मोहब्बत का
हाल तेरी चुप्पी और मेरा सवाल।
कितनी हसीन हो जाती है उस वक़्त दुनिया,
जब अपना कोई कहता है तुम याद आ रहे हो।
अपनी नींद से मुझे कुछयूँ भी मोहब्बत है फ़राज़,
कि उसने कहा था मुझे पाना इक ख़्वाब है तेरे लिए!
“ये न सोचा कभी हमने कि हमने दोस्तों’ से लिया क्या है
हमने तो खुद से पूछा सदा कि हमने उनको दिया क्या है !”
love shayari hindi status
आसमान में कितने तारे, पर चांद जैसा कोई नहीं!
इस धरती पर कितने चेहरे, पर आप जैसा कोई नही!!