100+ Best Shayari Hindi, Shayari in Hindi (FEB 2022)

Love Shayari Hindi

“कोई नही था,
कोई नही होगा,
तुमसे ज्यादा मेरे दिल के करीब।”

हज़ार बार ली है तुमने… तलाशी मेरे दिल की, 
बताओ कभी कुछ मिला है… इसमें प्यार के सिवा..!

ये इश्क़ की बेबसी है या वफ़ा-ए-आसार है,
मैं हिचकियाँ रोकता हूँ, तेरा नाम लेकर…

best shayari status in hindi

सवालों के जवाब में सवाल किया करते हैं, 
मेरी उलझनों को देख वो भी हँस दिया करते हैं! 

” आप कहते हो मै  शायरी  कमाल  लिखता हूँ। 
आपको क्या पता  की मै अपने दिल का हाल  लिखता हूँ। “

“ज़िन्दगी यूँ ही बहुत कम है, मोहब्बत के लिए
, फिर एक दूसरे से रूठकर वक़्त गँवाने की जरूरत क्या है।”

दुनिया मे मोहब्बत…
आज भी बरकरार है…
क्योंकि एकतरफा प्यार…
अब भी वफादार है।

love shayari hindi status

*तूने देखी कहाँ,…..
मेरी चाहतों की… दुनियां,…..*
*समंदर इश्क़ का,…..
तेरे लिए …..अभी सूखा नहीं है .

अधूरे ख्वाबों के साथ जीने में भी मज़ा है, 
एक तरफा प्यार करना कौन सी सज़ा है! 

तुम्हारी फिक्र है मुझे इसमे कोई शक नही,
तुम्हे कोई और देखे किसी को ये हक नही।

Kenil Patel

Hi, I am Kenil Patel And I am Professional Blogger And Web Developer From Gujrat, India. I Like To Write Blog And Help Other People. Purpose Of Bloggingmafiya is Only To Help People By Blog. Keep Visiting My Site. Thank You.

Leave a Comment