Shayari In Hindi
मुश्किल तुझे इक बार फिर से भुलाना हो गया है।
आज फिर से दिल तेरी यादों से शायराना हो गया है
वदस्तूर जारी है उनका इस तरह नज़रंदाज़ करना,
सफऱ है गुज़र जायेंगे एक दिन एतराज़ मत करना!
जमाना क्या कहेगा उसकी फ़िक्र कहाँ है
मुझे में तो बस अपनी आशिकी की तलाश में हु।
मिलेगी एक दिन जरूर बस उसी की आश में हूँ।
“तमाम उम्र गुजार देगें हम राह-ए-इंतजार में,
झूठा ही सही पर आने का एक वादा तो कर दे।”
बेआबरू होके महेफिल से निकल गये हम,
किसी और की आबरू की खातिर…
best shayari status in hindi
हर दिन तुम मेरे…
दिमाग़ में आने वालीपहली और आख़िरी चीज़ हो।
लाख #बुराइयाँ हैं #मोहब्बत में मग़र,
कोई ऐसा नहीँ जिसको # इसकी तलब न हो…!!
सब कुछ अधूरा लगता है तेरे बिना,
क्या तुम्हें भी ऐसा लगता है मेरे बिना!
love shayari hindi status
रोकना टोकना तोलना मोलना उनका दिल बहलाना।
हसना और हसना क्या बताये बहुत लम्बा चला मेरी मोहबत का फ़साना।
“कमाल की चीज है ये मोहब्बत अधूरी हो सकती है,
पर कभी खत्म नही हो सकती।”