Sad Quotes In Hindi – हर एक इंसान की जिंदगी में उतर चढ़ाव तो आते ही रहते है। बल्कि हर इंसान को जीवन में दुःख के दौर से गुजरना पड़ता है। तो आज हम लेकर आये Sad Quotes In Hindi, Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi, Love Sad Quotes In Hindi, Sad Quotes in Hindi About Life, Best Sad Quotes in Hindi जिसका सहारा लेकर आप अपने दुःख किसी दूसरे के साथ बांटते सकते है। को शेयर कर के आप अपने दिल को हल्का कर सकते है। तो आईये पढ़ते है.
- Sad Quotes In Hindi
- sad thoughts on life in hindi
- sad thoughts on life in hindi
- Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi
- sad thoughts on life in hindi
- sad thoughts on life in hindi
- Love Sad Quotes In Hindi
- sad thoughts on life in hindi
- sad thoughts on life in hindi
- Sad Quotes in Hindi About Life
- sad thoughts on life in hindi
- sad thoughts on life in hindi
- Best Sad Quotes in Hindi
- sad thoughts on life in hindi
- sad thoughts on life in hindi
- sad thoughts on life in hindi
Sad Quotes In Hindi
जिसको आज मुझमे हजारो गलतिया नजर आती हैं,
कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो
मुझसे नहीं कटतीं अब ये तन्हा उदास रातें,
कल सूरज से कहूँगा मुझे अपने साथ ले कर डूबे !
“सुबह होगी या फिर नहीं होगी रात का जाने क्या इरादा है,
याद तुम रोज़ आती हो लेकिन आज सीने में दर्द कुछ ज्यादा है।”
sad thoughts on life in hindi
अपनी नज़दीकियों से दूर ना कर मुझे
मेरे पास जीने की वजह बहुत कम है
हम तो खुशियाँ उधार देने का कारोबार करते हैं,
साहब कोई वक़्त पे लौटाता नहीं है इसलिए घाटे में हैं…
Best Sad Quotes in Hindi
दुखी सब है संसार में कौन है जो सुखी है,
किसी को अपना दुख दर्द देता है तो किसी को दूसरों का सुख दर्द देता है!
सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से !
लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया !!
कमाल की मोहब्बत थी मुझसे उसको अचानक
ही शुरू हुई और बिना बताये ही ख़त्म हो गई
sad thoughts on life in hindi
मुफ़्त में नहीं सीखा उदासी में मुस्कराने का हुनर,
बदले में ज़िन्दगी की हर ख़ुशी तबाह की है
इस्तेमाल करना है तो बता दो
यूँ मोहब्बत की कसम ना दिया करो…
संभालने का थोड़ा वक्त मिल जाता,
अगर तुम्हारे जाने का पता थोड़ा पहले चल जाता।
Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi
इज़हार कर देना साहब वरना ख़ामोशी
उम्र भर का इंतज़ार बन जाती है
जो लोग सबकी फिक्र करते हैं,
अक्सर उन्हीं की फिक्र करने वाला कोई नहीं होता!
भूलने वाली बातें याद हैं ,
इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है !!
sad thoughts on life in hindi
मैं बैठूंगा जरूर महफ़िल में मगर पियूँगा नहीं क्योंकि,
मेरा गम मिटा दे इतनी शराब की औकात नहीं
यू तो अल्फाज नही हैं आज मेरे पास मेहफिल में सुनाने को,
खैर कोई बात नही, जख्मों को ही कुरेद के देता हूँ।
Sad Quotes in Hindi About Life
तुम्हारी आदत है दिल दुखाने की,
और हमारी भी ज़िद्द है तुम्हे अपना बनाने की।
तुम्हारे बाद जिको भी देखा है हमने,
हर किसी पे तुमको ही देखा है मैंने।
प्यार का रिश्ता इतना मजबूत होना चाहिए की,
कोई भी थर्ड पर्सन के वजह से ये कभी ना टूटे
जब जेब में रूपये हो तो, दुनिया आपकी औकात देखती है!
और जब जेब में रूपये न हो तो, दुनिया अपनी औकात दिखाती है
sad thoughts on life in hindi
जरूरी नहीं की कुछ तोड़ने के लिए,
पत्थर ही मारा जाए…!!
लहजा बदल कर बोलने से भी,
बहुत कुछ टूट जाता है…!!
गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख !
जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात है !!
Love Sad Quotes In Hindi
चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं
अगर लेहज़े बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती है !
मैंने कब कहा, कीमत समझो तुम मेरी
अगर हमें बिकना ही होता तो, आज यूँ तन्हा न होते!
बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं !
वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते !!
sad thoughts on life in hindi
आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता !
लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है !!
जाते वक्त उसने मुझसे अजीब सी बात कही
तुम जिंदगी हो मेरी, और मुझे मेरी जिंदगी से नफरत है
Love Sad Quotes In Hindi
हर किसी में तुझे पाने की कोशिश की !
बस एक तुझे न पाने के बाद !!
यूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाज़ो में !
जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं !!
sad thoughts on life in hindi
क्रोध में हो तो जवाब ना दो, बहुत खुश हो तो कभी वादा न करों
और दुखी मन हो तो कोई फैसला ना करों..!!
रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगा
तेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को !!
sad quotes hindi
मैं कहाँ जनता हूँ दर्द की क़ीमत !
मेरे अपनों ने मुझे मुफ्त में दिया है !!
Sad Quotes in Hindi About Life
कहते है कि वक्त सारे घाव भर देता है ,
पर सच तो यही है कि हम दर्द के साथ जीना सीख जाते है…..!!
जब कोई मेरे वजह से हर्ट होता है न
तो उससे ज्यादा मुझसे हर्ट होता है
sad thoughts on life in hindi
आज कल प्यार भी चाइना मोबाइल जैसा हो गया है
ज़्यादा दिन चलता नहीं
कोई भी लड़की दिल की बुरी नहीं होती
उसकी भी मजबूरी होती है
जिसे लोग धोखा कहते है
तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहा करदो !
क्या पता फिर कोई हमसे बेज़ुबाँ मिले न मिले !!
Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi
परफेक्ट रिलेशनशिप का मतलब है
थोड़ी सी तकरार और ढेर सारा प्यार
थक गयी हूँ मैं दर्द छुपाते छुपाते
और लोग कहते है
मैं मुस्कुराती बहुत हूँ
sad quotes hindi
हर किसी को कोई अपना ऐसा मिले
जो कभी उसे रोने न दे
sad thoughts on life in hindi
कोई ठुकरा दे तो हस कर सह लेना
मोहब्बत में जबरदस्ती नहीं होती है
कसूर किसी का भी हो मगर
आशु हमेशा बेक़सूर के ही निकलते है
Best Sad Quotes in Hindi
धोखा देने के लिए शुक्रिया तेरा !
तुम न मिलती तो दुनिया की समझ न आती !!
मोहब्बत वो चीज है मेरे दोस्त
जो हस्ते हुए को भी रुला देती है
जब कोई अपना बिना बात के हमे इग्नोर करता है न
सचि बहुत दुःख होता है
sad thoughts on life in hindi
यकीन मानो रिश्ता तोड़कर एक बार रोना
रिश्ते में रहकर रोज रोज रोने से लाख गुना बेहतर है
उसे क्या फर्क पड़ता है बिछड़ने से
मोहब्बत तो मेरी थी न उसकी तो नहीं
Sad Quotes In Hindi
तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है
पूरी उसकी होती है जो तकदीर लेकर आता है
अभी धूप निकलने के बाद भी जो सोया है !
वो ज़रूर तेरी याद में रातभर रोया है !!
sad quotes hindi
किसी लड़की की ज़िन्दगी बर्बाद करने से पहले एक बार
अपनी बहन की मुस्कराहट ज़रूर याद कर लेना
प्यार वो है जिसमे किसी के मिलने की उम्मीद भी ना हो,
फिर भी इंतज़ार उसी का हो
sad thoughts on life in hindi
मैं हमेशा डरता था उसे खोने से !
उसने ये डर ही ख़त्म कर दिया मुझे छोड़कर !!
सारी दुनिया की ख़ुशी अपनी जगह
उन सबके बीच तेरी कमी एक जगह
जाते हुए उसने सिर्फ इतना ही कहा था मुझसे की,
अपनी ज़िदगी जी लेना वैसे प्यार अच्छा कर लेते हो
sad quotes hindi
लोग कहते हैं हमसे तुम बहुत बदल गए हो !
तो अब क्या टूटे हुए पत्ते रंग भी न बदलें !!
लोग यहाँ एक दूसरे को परखते ज़यादा है
मगर एक दूसरे को समझते कभी नहीं है
जब कोई अपना दूसरो के करीब होने लगता है तो,
दूरियों का एहसास ज़्यादा होने लगता है
बहुत स्पेशल होता है वो गिफ्ट जो
हमें हमारे स्पेशल वन से मिला हो
हर सक्सेसफुल लड़की के पीछे
उसे ढेर सारा प्यार करने वाले पापा होते है
sad thoughts on life in hindi
उसे मै बस तब याद आती हूँ,
जब कोई दूसरा उसके पास नहीं होता
मुस्कुराते हुए इंसान की कभी जेबे देखना !
हो सकता है रूमाल गिला मिले !!
बात तो सिर्फ एहसासों की है दोस्तों
वरना मोहब्बत तो सात फेरों के बाद भी नहीं होती
sad quotes hindi
क्या आप कभी किसी की याद में
आंसू बहाके रात में सोए हो
कोशिशों के बाद भी जो पूरी न हो सकें !
तेरा नाम भी उन्हीं ख्वाहिशों में है !!
तो आपको कैसा लगा हमारा यह आर्टिकल sad quotes ? प्लीज कमेंट कर के जरूर बताये। अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया तो और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करे।