Sad Relationship Quotes in Hindi
खूबसूरत मैं नहीं ये तुम्हारा इश्क़ है,
जो नूर बनकर मेरी आँखों से छलकता है.
Sad Love Quotes with Images in Hindi
अगर तुम समझ पाते,
मेरी चाहत की इन्तहा तो,
हम तुमसे नहीं,
तुम हमसे मोहब्बत करते।
Sad Quotes in Hindi for Girlfriend
काश यह जालिम जुदाई ना होती,
ऐ खुदा तूने यह चीज बनाई ना होती,
ना हम उनसे मिलते न प्यार होता,
जिंदगी जो अपनी थी वो परायी न होती….
Sad Love Quotes in Hindi
सुनो दिल नहीं चाहिए तुम्हारा,
उसमे जो चाहत है वो मेरे नाम कर दो.
Sad Love Quotes with Images in Hindi
सच्चा प्यार चाहे पल दो पल के लिए हो,
पर एहसास जिन्दगी भर के लिए दे जाता है।
Love Quotes in Hindi for Him
कभी रो लेने दो अपने कंधे पर सिर रखकर मुझे,
कि दर्द का बवंडर अब संभाला नहीं जाता!
कब तक छुपा कर रखें आंखों में इसे,
कि आसुओं का समंदर अब संभाला नहीं जाता!!
Sad Love Quotes in Hindi
तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सीखा दिया,
मेरी खामोश दुनिया को जैसे हँसा दिया,
कर्ज़दार हूँ मैं खुदा का,
जिस ने मुझे आप जैसे दोस्त से मिला दिया.
Sad Relationship Quotes in Hindi
सुनो साहब! ये जो इश्क है, ना
जान ले लेता है।
मगर फिर भी मौत नहीं आती।