Sad Quotes in Hindi for Girlfriend
उसे Online देख कर सोचता हूँ कि आज एक Message कर ही दूँ,
पर जानता हूँ तेरे औकात से छोटा तेरा Reply आएगा
और फिर उस Hmm, Accha, Okay, में मेरा दिल टूट जायेगा।
Sad Love Quotes in Hindi
हम चाहे न चाहे निगाहे मिल ही जाती हैं,
निगाहे तो जरिया है दो दिलो के मिलने का,
जब मिलने हो दो दिल, निगाहे मिल ही जाती है.
Sad Love Quotes with Images in Hindi
लोगों के नियत तो इबादत में भी साफ़ नहीं होते, मैं मुहब्बत में कुछ ज्यादा ही उम्मीद कर रहा था I
Love Quotes in Hindi for Him
अक्सर ऐसा होता है कि, जिस रिश्ते को हम अपनी ज़िन्दगी मान के चलते हैं,
वो असल में हमसे ही हमारी ज़िन्दगी छीन रहा होता है।
सब से झगड़ कर तुझे अपना बनाया था, आखिर में वही हुआ जो लोगों ने बताया था।
Sad Love Quotes in Hindi
इश्क़ हूँ मुकमल हूँ,
मुझ में समा तो सही,
रूह की प्यास हूँ,
ताउम्र की चाहत हूँ,
सीने से लगा तो सही.
Sad Relationship Quotes in Hindi
अब तो शब्दों में भी जिक्र नहीं होता Iउसका जिसके लिए सारे शब्द बोले थे I
Love Quotes in Hindi for Him
बहुत याद आते हो तुम दुआ करो मेरी याददाश्त चली जाये।
कभी अकेले रहकर देखना लफ़्ज़ों से ज्यादा आंसू निकलते हैं।
Sad Quotes in Hindi for Girlfriend
“कितना बुरा लगता है, जब बादल हो और बारिश ना हो, जब आंखे हो और ख़्वाब ना हो, जब कोई अपना हो और कोई पास ना हो।”