Best Romantic Shayari, Romantic Shayari in Hindi (FEB 2022)


Romantic Shayari
. Here You Will Get Romantic Shayari, Romantic Shayari in Hindi, Romantic Shayari Hindi, Romantic Shayari for GF, Hindi Romantic Shayari, Love Romantic Shayari, Best Romantic Shayari, Romantic Shayari For Wife.
That You Can Share With Your Loved One. If You Like Our Post Please Share It With Your Friends And In Your Social Media. So Without Wasting Your Time Lets Start This Article.

नज़र और नसीब का भी क्या इत्तेफाक है यारों,
नज़र उसे ही पसंद करती है जो नसीब में नहीं होता !!

मैं तुमसे इसलिए प्यार नहीं करता जो तुम हो,
बल्कि तुम्हारे साथ होने पर जो मैं हो जाता हूँ,
उसके लिए मैं तुमसे प्यार करता हूँ।

बड़ी मजबूती से थामा था
हाथ मेरा ”प्यार” कह कर..
पता नहीं कैसे पकड़ ढीली हुई..
अब पहचानते भी नहीं हमे.. 😢

हर फ़िज़ा में तेरा रंग है,
तू दूर रह कर भी मेरे संग है।

कभी खामोश बैठोगे तो कभी गुनगुनाओगे,  
मैं उतना याद आऊंगा जितना मुझे भुलाओगे…!

नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर,
कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए…तो भी दिल धड़क जाता है..

लाइफ में कोई ऐसा भी होना चाहिए जिस से
हम अपनी सारी बातें शेयर कर सके!

यूँ तो मेरी रूह तलक को छु चुके हो तुम,
फिर भी माथे को चूमना सुकून दे जाता हैं..!

Romantic Shayari

कभी कभी दिल वो देख लेता है,
जिस से आंखे नहीं देख पाती 

चेहरे देख कर दिल ️लगाया ही नही कभी,
हां मुस्कुरा‍हटो पर तेरी कई बार जान लुटाई है हमने..!

हम जिन्दगी से प्यार करते है इसलिए नहीं
कि हम जिन्दगी के आदि है पर हम प्यार के है

कहानी नहीं जिंदगी चाहिए..
तुझसा नहीं तू चाहिए!

प्यार कुछ ऐसा नहीं है जिसे आप ढूंढ लेते है,
असल में प्यार आपको ढूंढ लेता है

ऐसे ना देखो हमें जाम उतर जाएगा,
मोहब्बत का असर है दीवाना बहक जाएगा!

यकीन करना या ना करना ये मर्ज़ी है तेरी,
मैं कसम नहीं खाती यूँ हि किसीकी !!

क्यों ना गुरुर मैं अपने आप पर,,

मुझे उसने चाहा जिसके चाहने वाले हज़ारों थे..

Romantic Shayari in Hindi

एक औरत जिस आदमी से प्यार करती है,
उसका चेहरा ऐसे जानती है जैसे एक नाविक खुले समुंद्र को।

तेरी मुस्कान से अज्जिज मेरे लिए कुछ भी नहीं,
तेरी चाहत से ज्यादा और किसी की उम्मीद नहीं…!

इतना तो किसी ने तुम्हे चाहा भी नही होगा,
जितना मैंने सिर्फ सोचा है तुम्हे।

अच्छा लगता है जब कोई हमारी परवाह
हम से भी ज़्यादा करता है

बेशक तुम्हें गुस्सा करने का हक है मुझ पर नाराजगी में कहीं
ये मत भूल जाना की हम बहुत प्यार करते हैं तुमसे.

मेरी मोहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम,
तुम्हें साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत करते है हम.

रिश्ता दिल से होना चाहिए, शब्दो से नही, 
“नाराजगी” शब्दो मे होनी चाहिए, दिल मे नही..!

ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी.
तुझे ही देखने की चाहत रहती है!!!!

Romantic Shayari Hindi

कोई नाम नहीँ इस रिश्ते का मगर
मेरे लिए बहुत खास हो तुम।

हम तो आप के प्यार में हद से गुजर जायेंगे,
अगर आप न मिले जिंदगी में तो सच मुच कुछ कर जायेंगे.

ना चाहा था कभी कुछ, तुम्हें चाहने से पहले ,
तुम मिल जो गए, खवाइशें पूरी हो गई….

तेरा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है के,
दिल करता है दिन भर तुझे तंग करता रहूँ।

काश तुम कभी ज़ोर से गले लगा कर
कहो डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ

मुहब्बत साथ हो जरूरी नहीं..
पर मुहब्बत जिन्दगी भर हो ये बहुत जरूरी है…

होश बालो को खबर क्या बे-ख़ुदी क्या चीज़ है,
एक बार इश्क करके देखिये जिंदगी क्या चीज़ है।

अच्छा लगता है.. जब मेरे बिना कुछ कहे…
बस मुझे देख कर.. तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं…!

Romantic Shayari for GF

तुम्हें एहसास ही नही कितना इश्क़ है तुमसे
बस रोज थोड़ा और तुमसे जुड़ते जाते हैं हम.

तू पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है बस तेरे ही नाम से।

दुनिया मे पैर भिगोये बिना समुद्र तो पर किया जा सकता है , 
पर आँखे भिगोये बिना प्यार नही किया जा सकता।

लफ़्ज़ों से कहाँ लिखी जाती है ये बेचैनियां मोहब्बत की,
मैंने तो हर बार तुम्हे दिल की गहराईयो से पुकारा है।

हम तो बे वजह इश्क किया करते हैं,
क्योंकि वजह से तो साजिसे होती है।

मैं लोगों से नफ़रत नही करता बल्कि
मैं उनसे प्यार करता हूँ जो कि मुझे प्यार करते है।ImageUpload an image file, pick one from your media library, or add one with a URL.UploadMedia LibraryInsert from URL

सुन बस एक ही ख्वाहिश है,की तुझे खुद से ज्यादा चाहूँ,
मैं रहू या ना रहू मेरी वफ़ा हंमेशा याद रहेगी।

मेरा दिल बहुत नाज़ुक है इस पर कभी वार न करना,
और इस दिल से कभी खिलबाड़ न करना।

Hindi Romantic Shayari

अपने दिल में प्यार रखिये क्योंकि इसके बिना
जिन्दगी जैसे है जैसे कि कोई बिना फूलो के बगीचा |

इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है दिन
कोई भी हो मेरा त्यौहार हो जाता है.

हम इश्क में जबर्दस्ती किया नही करते,
जब आपका दिल चाहे हम से दिल लगा लेना।

सोने से पहले मेरी आखरी सोच हो तुम, 
और उठने के बाद मेरी पहली सोच हो तुम।

निगाह ए इश्क़ का अजीब ही शौक देखा तुम
ही को देखा और बेपनाह देखा

दिल लगाने से पहले दिल को पड़ना जरूर सीखना,
क्योंकि हर कोई वफ़ा नही करता।

किसी को चाहकर छोड़ देना तो आसान है, 
लेकिन किसी को छोड़कर भी चाहो तो पता चलेगा मोहब्बत किसे कहते है।

काश तुम कभी ज़ोर से गले लगा कर
कहो डरते क्यों हो ☺पागल तुम्हारी ही तो हूँ.

Love Romantic Shayari

एक बस तेरी ही कमी रह गयी,
बाकि तो हम सब कुछ पा चुके तुमसे प्यार करके।

किसी के द्वारा मिला प्यार आपको शक्ति देता है और जब
आप किसी से प्यार करते है तो आपको हिम्मत मिलती है |

प्यार क्या होता हैं,हमें कहा पता था, बस EK दिन
तुम दिखे हमें और हम KHO गये,

जो तुमने हमसे प्यार निभाया है उसका सिला जरूर दूंगा,
अब तो ये दिल खुदा भी मांगे तो हँस कर टाल दूंगा।

एक दिन मैंने खुद को बेवजह मुस्कुराते हुए पाया,
तब समझ में आया के मैं आपसे प्यार करता हूँ।

जब से आँखों में बसे हो तुम मेरी नूर बनके यक़ीन मानों
तब से कोई भी नज़ारा तुम बिन अच्छा नहीं लगता

तुम लाख कोशिश करलो हमसे दूर जाने की,
हम तो उस रब से गुजारिश करेंगे तुम्हे करीब लाने की।

उसकी मोहब्बत पे मेरा हक़ तो नही लेकिन, 
दिल करता है के में उम्र भर उसका इंतजार करू।

Best Romantic Shayari

एक दिल ही तो था जो सिर्फ हमारा था,
बातों बातों में तुमने इसे भी चुरा लिया !

प्यार वही होता है, जहाँ लोग एक दुसरे
की परवाह करते हैं।

प्यार की शुरुआत मुस्कान से ही होती है,
इसीलिए सबसे मुस्कुरा कर मिलना चाहिए।

मेरी ज़िन्दगी में तो वस गये हो तुम इस कदर,
अब तुम्हारी मर्जी दर्द बन कर रहो या प्यार बन कर।

See Also ,
Best Love Shayari In Hindi, Romantic Shayari
Love Status In Hindi For Facebook And Whatsapp
100+ Best Suvichar In Hindi, Good Morning Quotes In Hindi
100+ Best Sad status & Sad Shayari
Best Good Morning Quotes, Wishes, Greetings, WhatsApp Messages, and Images
Best Attitude Quotes And Attitude Status
500+ Best Attitude Status in Hindi For Facebook & Whatsapp
Latest Shayari, Love Shayari In Hindi
100+ Best Instagram Caption

So Guys, Aapko kaisa Laga Hamara Ye article about Romantic Shayari, Romantic Shayari in Hindi, Romantic Shayari Hindi, Romantic Shayari for GF, Hindi Romantic Shayari, Love Romantic Shayari, Best Romantic Shayari, Romantic Shayari For Wife. Agar Aapko Achha laga to Please Share Kre. Aur Hamari Site Ko Bookmark kre.

Kenil Patel

Hi, I am Kenil Patel And I am Professional Blogger And Web Developer From Gujrat, India. I Like To Write Blog And Help Other People. Purpose Of Bloggingmafiya is Only To Help People By Blog. Keep Visiting My Site. Thank You.

Leave a Comment