Long Distance Relationship Quotes in Hindi
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज है जिन्दगी जीने का
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो.
Relationship Quotes in Hindi with Images
निकाल के जिस्म से जो अपनी जान देता हैं,
बड़ा ही मजबूत है वो पिता जो कन्यादान देता हैं
Relationship Quotes in Hindi with Images
मैं तुमसे इसलिए प्यार नहीं करता जो तुम हो, बल्कि तुम्हारे साथ होने पर जो मैं हो जाता हूँ, उसके लिए मैं तुमसे प्यार करता हूँ.
Quotes on Relationship in Hindi
जिन्दगी शुरू होती हैं रिश्तों से,
रिश्तें शुरू होते हैं प्यार से,
प्यार शुरू होता हैं अपनों से,
और अपने शुरू होते हैं आप से…
Love Relationship Quotes
किसी को नजरों में ना बसाओ,
क्योकि नजरों में सिर्फ “सपने” बसते हैं,
बसाना ही हैं तो दिल में बसाओ,
क्योकि दिल में सिर्फ “अपने” बसते हैं.
Relationship Quotes in hindi
जब मैं ये कहता हूँ कि मैं तुमसे प्यार करता हूँ, तब मैं ये आदतन नहीं कहता, मैं तो तुम्हे याद दिलाता हूँ कि तुम ही मेरी ज़िन्दगी हो.
Relationship Quotes in Hindi with Images
जो दिलों में शिकवे और जुबान पर शिकायतें कम रखते हैं,
वो लोग हर रिश्ता निभाने का दम रखते हैं.
Love Relationship Quotes
दिल से लिखी बात दिल को छू जाती हैं,
ये अक्सर अनकही बात कह जाती हैं,
कुछ लोग दोस्ती के मायने बदल देते हैं,
और
कुछ लोगो की दोस्ती से दुनिया बदल जाती हैं.
Quotes on Relationship in Hindi
मुझे जन्नत नहीं चाहिए क्योंकि मुझे तुम मिल गयी हो. मुझे सपने नहीं चाहियें क्योंकि तुम ही मेरा सपना हो!
Relationship Quotes in Hindi with Images
दरवाजा खटकाते रहिये एक-दुसरे के मन का,
एक-एक लम्हा बाँट लीजिये एक-दुसरे के गम का.