Mummy Papa Anniversary Status
औलाद को इंसान बनाने की फिक्र में
माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नहीं मिली
Mummy Papa Status
“मत करना नजर-अंदाज ‘मां-बाप’ की तकलीफों को,
ए मेरे प्यारे…
जब यह बिछड़ जाते हैं
तो रेशम के तकिए पर भी नींद नहीं आती !”
Mummy Papa Status in Hindi
बंद किस्मत के लिये कोई ताली नही होती, सुखी उम्मीदों की कोई डाली नही होती।
जो झुक जाए माँ – बाप के चरणों में, उसकी झोली कभी खाली नही होती।
Mummy Papa Anniversary Status
घर आके माँ-बाप बहुत रोये अकेले में
मिट्टी के खिलौने भी सस्ते ना थे मेले में
Happy Anniversary Mummy Papa Status
मां और पिता ऐसे होते हैं,
जिनके होने का एहसास कभी नहीं होता,
लेकिन ना होने का बहुत होता है !
Happy Anniversary Mummy Papa Status
जिस दिन तुम्हारे कारण माँ बाप की आँखों में आँसू आते हैं,
याद रखना उस दिन तुम्हारा किया सारा धर्म कर्म आँसुओ में बह जाते हैं।
Status for Mummy Papa
“माँ” एक ऐसे बैंक है.. जहाँ
आप हर भावना और दुःख जमा
!!कर सकते है ….
और “पिता” एक ऐसे क्रेडिट कार्ड है ….
जिनके पास बैलेंस न होते हुआ भी …..
सपना पुरे करने की कोशिश करते है…[email protected]!!
Status for Mummy Papa
तूने जब धरती पर सांस ली,
तब तेरे मां-बाप तेरे साथ थे !
माता पिता जब अंतिम सांस ले,
तब तू भी उनके साथ रहना !
Mummy Papa Status
जिन मूर्तियों को इंसान बनाते हैं, हम उनकी तो पूजा करते हैं,
पर जिन्होंने हमें बनाया है हम उन माता-पिता की पूजा क्यूँ नहीं करते।
Mummy Papa Status in Hindi
बोझ कितना भी हो,
लेकिन कभी ऊफ तक नहीं करता,
कंधा बाप का साहब…
बड़ा मजबूत होता है!