Mummy Papa Anniversary Status
मेरे बच्चे तुझे और क्या चाहिए,
बूढ़े माँ बाप ने तुझको अपनी जवानी दी हैं।
Mummy Papa Status
बंद किस्मत के लिये कोई ताली नही होती!
सुखी उम्मीदों की कोई डाली नही होती।
जो झुक जाए माँ -बाप के चरणों में ।
उसकी झोली कभी खाली नही होती
Mummy Papa Status in Hindi
सब रिश्ते निभा कर देख लिए
मां-बाप की सेवा कोई अपना नहीं…
Mummy Papa Anniversary Status
किसी का दिल तोड़ना आज तक नही आया मुझे,
प्यार करना जो अपने माता-पिता से सीखा हैं मैंने।
Happy Anniversary Mummy Papa Status
मेरे बच्चे तुझे…………………और क्या चाहिए
बूढ़े माँ बाप ने तुझको अपनी जवानी दी है !
Mummy Papa Anniversary Status
मां
के बिना पूरा घर
बिखर जाता है
पापा
के बिना तो पूरी दुनिया
ही बिखर जाती है…
Status for Mummy Papa
कोई कहता है अच्छे कर्म करोगे तो मरने के बाद स्वर्ग मिलेगा,
मैं कहता हूँ, माँ बाप की सेवा करोगे तो जीते जी स्वर्ग मिलेगा।
Happy Anniversary Mummy Papa Status
घर की इस बार मुकमल मे तलाशी लूँगा,
गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे…
Mummy Papa Status
मिलने को तो हजारों लोग
मिल जाते हैं, लेकिन
हजारों गलतियां माफ़ करने
वाले “मां-बाप” द्वारा नहीं
मिलते!
Mummy Papa Status in Hindi
माँ और पिता ऐसे होते हैं, जिनके होने का एहसास कभी नहीं होता
लेकिन ना होने का एहसास बहुत होता हैं।