Heart Touching Lines
तारीख गवाह हैं
जिन्हें अखबारों में बने रहने का शोक रहा हैं
वक़्त बीतने के साथ वो रद्दी के भाव बिक गए
Heart Touching Quotes in Hindi
किताबें भी बिल्कुल मेरी तरह हैं
अल्फ़ाज़ से भरपूर मगर खामोश।
Heart Touching Love Quotes in Hindi
मैने बहुत से ईन्सान देखे हैं, जिनके बदन पर लिबास नही होता,
और बहुत से लिबास देखे हैं, जिनके अंदर ईन्सान नही होता।
कोई हालात नहीं समझता, कोई जज़्बात नहीं समझता,
ये तो बस अपनी अपनी समझ की बात है…,
कोई कोरा कागज़ भी पढ़ लेता है तो कोई पूरी किताब नहीं समझता!
Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi
ज़िन्दगी में कुछ गम जरुरी है
वर्ना खुदा को कौन याद करत
मिलता नसीब चाहने से तो
खुदा से फरियाद कौन करता
होता सुकून हर निगाह में तो
खुदा का दीदार कौन करता
Heart Touching Lines
जिंदगी बड़ी अजीब सी हो गयी है,
जो मुसाफिर थे वो रास नहीं आये,
जिन्हें चाहा वो साथ नहीं आये।
Heart Touching Love Quotes
जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है, उसके पाँव में छाला होगा,
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता, यारों
जो जलेगा, उसी दिये में तो उजाला होगा…।
Heart Touching Quotes in Hindi
न किसी का फेंका हुआ मिले,
न किसी से छिना हुआ मिले,
मुझे बस मेरे नसीब में, लिखा हुआ मिले,
ना मिला ये भी, तो कोई गम नहीं,
मुझे बस मेरी मेहनत का, किया हुआ मिले.
Heart Touching Love Quotes in Hindi
इस उम्मीद से मत फिसलो,
कि तुम्हें कोई उठा लेगा !!
सोच कर मत डूबो दरिया में,
कि तुम्हें कोई बचा लेगा…!!
ये दुनिया तो एक अड्डा है,
तमाशबीनों का दोस्तों,
गर देखा तुम्हें मुसीबत में तो
यहां हर कोई मज़ा लेगा…!!!
Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi
अधूरी मोहब्बत मिली तो नींदें भी रूठ गयी,
गुमनाम ज़िन्दगी थी तो कितने सकून से सोया करते थे।
Heart Touching Lines
गुमनामी का अँधेरा कुछ इस तरह छा गया है,
कि दास्ताँ बन के जीना भी हमें रास आ गया है।
also read 150+ वजनदार स्टेटस, Bhaigiri Status Hindi, Badmashi Status