Heart Touching Love Quotes in Hindi
धरम को अलग रख दे सभी एक हैं और लालच हटा दोगे तो बन्दे सारे नेक हैं।
Heart Touching Lines
अत्यधिक गुरूर आ जाये तो याद रखना इंसान और अखबार पुराने हो ही जाते हैं,
पर अच्छी खबरे और मीठे बोल बस याद रह जाते हैं।
Heart Touching Love Quotes
जब मैं ये कहता हूं कि मैं तुमसे प्यार करता हूं,
तब मैं ये आदतन नहीं कहता,
मैं तो तुम्हें याद दिलाता हूं कि तुम ही मेरी ज़िंदगी हो।
Heart Touching Quotes in Hindi
हर कोई जानता है कि ज़िंदगी में प्यार कैसे किया जाता है,
लेकिन बहुत कम ही लोग जानते हैं कि कैसे एक ही इंसान को ज़िंदगी भर प्यार किया जाता है।
Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi
जब आप महसूस करते हैं कि आप किसी और के साथ अपना पूरा जीवन व्यतीत करना चाहते हैं
तो आप चाहते हैं कि आपका शेष जीवन जल्द से जल्द शुरू हो सके।
Heart Touching Lines
17. शायद मैं एक परफेक्ट इंसान नहीं हूं,
लेकिन कोई बात नहीं,
क्योंकि अब मैंने तुम्हें पा लिया है खुद को पूरा करने के लिए।
Heart Touching Love Quotes
प्यार करने के लिए शायद आपको पूरी दुनिया की ज़रूरत नहीं है।
सिर्फ एक व्यक्ति की ज़रूरत है, जो आपको और आप उसे पूरे दिल से प्यार करे
Heart Touching Quotes in Hindi
प्यार के बारे में हमेशा से कितना कुछ लिखा गया। जब प्यार हो जाता है तो प्यार के बारे में लिखी हर बात अपनी सी लगती है। ऐसी ही कुछ बेहद खूबसूरत बातें –
Heart Touching Love Quotes in Hindi
दर्द से हाथ ना मिलाते तो और क्या करते,
गम से आशु ना बहाते तो और क्या करते,
उसने मागि थि रोशनि कि दुवा,
हम खुद को ना जलाते तो और क्या करते..
Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi
बिते पल वापस ला नहि सकते,
सुखे फूल वापस खिला नहीं सकते,
पर दिल कहता है कि,आप हमे भुल नहीं सकते..
Heart Touching Lines
यादो मे हमारी वो भि खोये होंगे, खुलि आखो से वो भि रोए
होंगे, माना हसना हैं अदा गम भुलाने कि,
पर हसते हसते कभि वो भि रोए होंगे..
Heart Touching Lines
जिस दिन बंद करलि हमने आखे,
कई आखो से उस दिन आशु बरसंगे,
वहि हमारि एक सरारत को तरसेंगे..
ये आईने जो तुम्हे कम पसन्द करते हैं,
इन्हें मालूम है तुम्हे हम पसन्द करतें हैं
Heart Touching Quotes in Hindi
तू कोई खिलौना नहीं हैं जो सिर्फ मेरी हैं
खिलौना तो में हूँ जो बस तेरा हूँ
Heart Touching Love Quotes in Hindi
सबसे अच्छा जो हो सकता है वो है
एक दूसरे को जिन्दगी में बनाये रखना
Heart Touching Lines
also read Swami Vivekananda Quotes | Swami Vivekananda Quotes in Hindi