Dard Bhari Shayari in Hindi Language
तेरी मजबूरियां भी होगी चलो मान लेते हैं
मगर तेरा वादा भी था मुझे याद रखने का
Dard Bhari Shayari in Hindi with Images
दिल मेरा जो अगर रोया न होता;
हमने भी आँखों को भिगोया न होता;
दो पल की हँसी में छुपा लेता ग़मों को;
ख़्वाब की हक़ीक़त को जो संजोया नहीं होता।
2 line Dard Bhari Shayari in Hindi
किस दर्द को लिखते हो इतना डूब कर,
एक नया दर्द दे दिया है उसने ये पूछकर।
Dard Bhari Shayari in Hindi
क्या खूब ही होता अगर दुख रेत के होते
मुठ्ठी से गिरा देते… पैरो से उड़ा देते
Dard Bhari Shayari in Hindi with Images
लिखूं कुछ आज यह वक़्त का तकाजा है;
मेरे दिल का दर्द अभी ताजा-ताजा है;
गिर पड़ते हैं मेरे आंसू मेरे ही कागज पर;
लगता है कि कलम में स्याही का दर्द ज्यादा है!
Dard Bhari Shayari in Hindi Font
एक दो ज़ख्म नहीं जिस्म है सारा छलनी,
दर्द बेचारा परेशान है कहाँ से निकले।
Dard Bhari Shayari in Hindi
तुम चाहे बेवफा ही सही अपर आज भी तुम्हारे दर्द से मुझे दर्द होता है
Dard Bhari Shayari in Hindi Language
वो नाराज़ हैं हमसे कि हम कुछ लिखते नहीं;
कहाँ से लाएं लफ्ज़ जब हमको मिलते नहीं;
दर्द की ज़ुबान होती तो बता देते शायद;
वो ज़ख्म कैसे दिखाए जो दिखते नहीं।
Dard Bhari Shayari in Hindi Font
हमें देख कर जब उसने मुँह मोड़ लिया,
एक तसल्ली हो गयी चलो पहचानते तो हैं।
2 line Dard Bhari Shayari in Hindi
कभी ये मत सोचना की याद नहीं करते हम तुम्हे रात की आखिरी और सुबह की सोचु हो तुम
Dard Bhari Shayari in Hindi Language
खून बन कर मुनासिब नहीं दिल बहे;
दिल नहीं मानता कौन दिल से कहे;
तेरी दुनिया में आये बहुत दिन रहे;
सुख ये पाया कि हमने बहुत दुःख सहे।
Dard Bhari Shayari in Hindi with Images
अब दर्द उठा है तो गज़ल भी है जरूरी,
पहले भी हुआ करता था इस बार बहुत है।