Dard Bhari Shayari in Hindi Font
बड़े ज़ख्म दिए हैं दुनिया ने, इक
ज़ख्म-ए-तमन्ना और सही……
सौ दर्द छुपे हैं इस दिल में,
इक दर्द तुम्हारा और सही…
2 line Dard Bhari Shayari in Hindi
रोज़ पिलाता हूँ एक ज़हर का प्याला उसे,
एक दर्द जो दिल में है मरता ही नहीं है।
Dard Bhari Shayari in Hindi Language
सब सो गए अपना दर्द अपनों को सुना के,
कोई होता मेरा तो मुझे भी नींद आ जाती।
Dard Bhari Shayari in Hindi with Images
ज़िन्दगी ये तेरी खरोंचे हैं मुझ पर..
या फिर तू मुझे तराशने
की कोशिश में है?
2 line Dard Bhari Shayari in Hindi
दर्द मोहब्बत का ऐ दोस्त बहुत खूब होगा,
न चुभेगा.. न दिखेगा.. बस महसूस होगा।
Dard Bhari Shayari in Hindi
झूठी हँसी से जख्म और बढ़ता गया,
इससे बेहतर था खुलकर रो लिए होते।
Dard Bhari Shayari in Hindi with Images
सुनो, बेवफाओं कि
महफ़िल लगेगी आज
वक्त पर आ जाना,
मेहमान ऐ खास हो तुम
Dard Bhari Shayari in Hindi Font
लोग मुन्तज़िर ही रहे कि हमें टूटा हुआ देखें,
और हम थे कि दर्द सहते-सहते पत्थर के हो गए।
Dard Bhari Shayari in Hindi
दिल के ज़ख्मों को हवा लगती है,
साँस लेना भी यहाँ आसान नहीं है।
Dard Bhari Shayari in Hindi Language
जरा-सा झूठ ही लिख दो कि तुम
बिन दिल नहीं लगता
हमारा दिल बहल जाये तो
आप फिर से मुकर जाना
Dard Bhari Shayari in Hindi Font
पास जब तक वो रहे दर्द थमा रहता है,
फैलता जाता है फिर आँख के काजल की तरह।
2 line Dard Bhari Shayari in Hindi
मुझको तो दर्द-ए-दिल का मज़ा याद आ गया,
तुम क्यों हुए उदास तुम्हें क्या याद आ गया?
कहने को जिंदगी थी बहुत मुख्तसर मगर,
कुछ यूँ बसर हुई कि खुदा याद आ गया।