Two Line Shayari in Hindi on Life
“दुखो के बोझ में ज़िन्दगी कुछ इस तरह डूबे जा रही हैं
की मेरी हर एक चाहत, हर एक आस टूटे जा रही हैं|”
Best Two Line Shayari Hindi
गिरना था जो आपको तो सौ मक़ाम थे,
ये क्या किया कि निगाहों से गिर गए।
Best Two Line Shayari Ever
इज़्हार-ए-इश्क़ की ख़ातिर कई अल्फ़ाज़ सोचे थे,
ख़ुद ही को भूल बैठे हम, जब तुम सामने आये!!
Two Line Shayari in Hindi Font
तबाह होकर भी तबाही दिखती नही,
ये इश्क़ है इसकी दवा कहीं बिकती नहीं।
Short Hindi Shayari
अजीब जुल्म करती हैं तेरी यादें मुझ पर
सो जाऊं तो उठा देती हैं जाग जाऊँ तो रुला देती है
Two Line Shayari in Hindi on Life
जिन्दगी काँटों का सफ़र है, हौंसला इसकी पहचान है, रास्ते पर तो सभी चलते है, जो रास्ते बनाए वही इन्सान है !!
Best Two Line Shayari Hindi
दुनिया फ़रेब करके हुनरमंद हो गई,
हम ऐतबार करके गुनाहगार हो गए।
Best Two Line Shayari Ever
कैसे करें हम खुद को तेरे प्यार के काबिल,
जब हम आदतें बदलते हैं, तुम शर्तें बदल देते हो!!