Contents
Best Two Line Shayari Hindi
चटख़ रहा है जो… रह रह के मेरे सीने में,
वो मुझ में कौन है जो टूट जाना चाहता है।
Best Two Line Shayari Ever
सितम तो ये है कि ज़ालिम सुखन-सनास नहीं,
वो एक शख्स जो शायर बना गया मुझको।
Short Hindi Shayari
इतना कहाँ मशरूफ हो गए हो तुम,
आजकल दिल दुखाने भी नहीं आते।
Two Line Shayari in Hindi on Life
हर वक़्त नया चेहरा… हर वक़्त नया वजूद,
आदमी ने आईने को, हैरत में डाल दिया है।

Best Two Line Shayari Ever
शेर-ओ-सुखन क्या कोई बच्चों का खेल है?
जल जातीं हैं जवानियाँ लफ़्ज़ों की आग में।
Two Line Shayari in Hindi Font
मेरी आवाज़ ही परदा है मेरे चेहरे का,
मैं हूँ ख़ामोश जहाँ, मुझको वहाँ से सुनिए।