Short Hindi Shayari
हर शाम ये सवाल के मोहब्बत से क्या मिला?
हर शाम ये जबाब के हर शाम रो पड़े।
Two Line Shayari in Hindi on Life
अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपाएँ कैसे,
तेरी मर्ज़ी के मुताबिक़ नज़र आएँ कैसे।
Best Two Line Shayari Ever
ये पेड़ ये पत्ते ये शाखें भी परेशान हो जाएं,
अगर परिंदे भी हिन्दू और मुस्लमान हो जाएं।
Two Line Shayari in Hindi Font
ये रस्म, ये रिवाज, ये कारोबार वफ़ाओं का सब छोड़ आना तुम,
मेरे बिखरने से जरा पहले लौट आना तुम।
Two Line Shayari in Hindi on Life
अपनी मंज़िल पे पहुँचना भी खड़े रहना भी,
कितना मुश्किल है बड़े होके बड़े रहना भी।
Best Two Line Shayari Hindi
गुजर गया वो वक़्त, जब तेरी हसरत थी मुझे,
अब तू खुदा भी बन जाये तो भी तेरा सजदा न करूँ।
Two Line Shayari in Hindi Font
बेकसूर कोई नहीं इस ज़माने में,
बस सबके गुनाह उजागर नहीं होते।
Short Hindi Shayari
अर्ज़ सिर्फ इतना है दोस्ती के बारे में,
आदमी गलत समझा आदमी के बारे में।