Best Two Line Shayari Ever
सारी फितरत नकाबों में छुपा रखी है,
सिर्फ तस्वीर उजालों में लगा रखी है।
Two Line Shayari in Hindi Font
हर इक रात में सौ बार जला और बुझा हूँ,
मुफ़्लिस का दिया हूँ मगर आँधी से लड़ा हूँ।
Two Line Shayari in Hindi on Life
वो कब का भूल चुका होगा प्यार का किस्सा,
ऐ-दिल बिछड़ कर कब किसी को किसी का ख्याल रहता है।
Best Two Line Shayari Hindi
तहज़ीब के खिलाफ हुआ सच का बोलना,
अब झूठ ज़िन्दगी के सलीक़े में आ गया।
Two Line Shayari in Hindi Font
वो पहले सा कहीं मुझको कोई मंज़र नहीं लगता,
यहाँ लोगों को देखो अब ख़ुदा का डर नहीं लगता।
Short Hindi Shayari
इन को नासिर न कभी आँख से गिरने देना,
उन को लगते हैं मेरी आँख में प्यारे आँसू।
Best Two Line Shayari Hindi
सुबूत हैं मेरे घर में धुएँ के ये धब्बे,
अभी यहाँ पर उजालों ने ख़ुदकुशी की है।
Best Two Line Shayari Ever
करम ही करना है तुझको तो ये करम कर दे,
मेरे खुदा तू मेरी ख्वाहिशों को कम कर दे।