Two Line Shayari in Hindi on Life
यहाँ लिबास की कीमत है आदमी की नहीं,
मुझे गिलास बड़े दे शराब कम कर दे।
Best Two Line Shayari Hindi
जिस्म की दरारों से रूह नजर आने लगी,
बहुत अन्दर तक तोड़ गया मुझे इश्क तेरा।
Two Line Shayari in Hindi Font
हजारों लोग शरीक हुए थे जनाज़े में उसके,
तन्हाइयों के खौफ से जो शख्स मर गया।
Short Hindi Shayari
करते हैं मेरी कमियों को बयान ऐसे,
लोग अपने किरदार में फ़रिश्ते हों जैसे।
Best Two Line Shayari Hindi
नमक हाथ में ले कर सितमगर सोचते क्यों हो ?
हजारों जख्म हैं दिल पर जहाँ चाहो छिड़क डालो।
Best Two Line Shayari Ever
घर से निकलो तो पता जेब में रख कर निकलो,
हादसे इंसान की पहचान तक मिटा देते है।
Short Hindi Shayari
शायद कोई तराश कर मेरी किस्मत संवार दे,
यह सोच कर हम उम्र भर पत्थर बने रहे।
Two Line Shayari in Hindi on Life
उससे कहो के मेरी मोहब्बत को इस तरह न आजमाए,
के उसकी आँखें ही तरस जाएँ मुझे देखने के लिए।