Two Line Shayari in Hindi on Life
आइना देख कर कुछ खुद को तसल्ली हुई,
खुदगर्जी के ज़माने में कोई तो जानता है हमें।
Best Two Line Shayari Hindi
उनसे कहना अपनी किस्मत पे गुरूर अच्छा नहीं होता,
हम ने बारिश में भी जलते हुए घर देखे हैं।
Two Line Shayari in Hindi Font
दोनों हाथों से छुपा रखा है रुख्शारों को,
किस तरह भाप लिया, तुमने इरादा मेरा।
Short Hindi Shayari
कुछ लोग मेरे शहर में खुशबू की तरह हैं,
महसूस तो होते हैं पर दिखाई नहीं देते।
Best Two Line Shayari Hindi
रात तो वक़्त की पाबंद है ढल जाएगी,
देखना ये है चरागों का सफ़र कितना है।
Best Two Line Shayari Ever
किस्मत की एक बात सोच कर मैं हर ग़म सह लेता हूँ,
जब इसने मुझसे हर एक को दूर कर दिया तो एक दिन इन गमो को भी दूर कर ही देगी।
Short Hindi Shayari
तोड़ कर जोड़ लो चाहे हर चीज़ दुनिया की,
सबकी मरम्मत मुमकिन है ऐतबार के सिवा।
Two Line Shayari in Hindi on Life
लकड़ी के मकानों में चरागों को न रखिये,
अपने भी यहाँ आग बुझाने नहीं आते।
Best Two Line Shayari Ever
हमारी इस्तिकामत से तो ये दुनिया भी वाकिफ है दोस्त,
न हम ने मंजिले बदली, न हमने यार बदले हैं।
Two Line Shayari in Hindi Font
अपनी तस्वीर बनाओगे तो होगा एहसास,
कितना दुश्वार है खुद को कोई चेहरा देना।