Share This Post
Two Line Shayari in Hindi Font
बहुत से लोग थे मेहमान मेरे घर लेकिन,
वो जानता था कि है एहतमाम किसके लिए।
Short Hindi Shayari
भरी मुख़्तसर खुशी तू, बार सब्र आजमा मैं,
तू नमाज-ए-असर गोया, मैं कयाम-ए-हश्र शायद।
Best Two Line Shayari Hindi
तुम्हारा सिर्फ इन हवाओं पे शक़ गया होगा,
चिराग खुद भी तो जल-जल के थक गया होगा।
Best Two Line Shayari Ever
सुकून मिलता है दो लफ्ज़ कागज पे उतार कर,
कह भी देता हूँ और आवाज भी नहीं होती।
Short Hindi Shayari
तेरी दास्ताँ-ए- हयात को लिखूं किस गजल के नाम सा,
तेरी शोखियाँ भी अजीब, तेरी सादगी भी कमाल…।
Two Line Shayari in Hindi on Life
हवा से कह दो खुद को आज़मा के दिखाये,
बहुत चिराग बुझाती है एक जला के दिखाये।
Best Two Line Shayari Ever
सितम तो ये है कि ज़ालिम सुखन-शनास नहीं,
वो एक शख्स जो शायर बना गया मुझको।
Two Line Shayari in Hindi Font
घेरा हुआ था हसीनो कि बजं में सब को,
बचा के लाये हैं दिल, सख्त लूट मार से हम