Best Two Line Shayari Hindi
वक़्त रहता नहीं कहीं टिक कर,
आदत इस की भी आदमी सी है।
Best Two Line Shayari Ever
अब तो चलते हैं बुतकदे से ऐ मीर,
फिर मिलेंगे गर खुदा लाया।
Short Hindi Shayari
तुम्हीं कहते थे कि यह मसले नज़र सुलझी तो सुलझेंगे,
नज़र की बात है तो फिर यह लब खामोश रहने दो।
Two Line Shayari in Hindi on Life
जेब में जरा सा सूराख क्या हुआ,
सिक्कों से ज्यादा रिश्ते गिर पड़े।
Best Two Line Shayari Ever
ये कहाँ मुमकिन है कि हर लफ़्ज़ बयाँ हो,
कुछ परदे हो दरमियाँ ये भी तो लाज़मी है।
Two Line Shayari in Hindi Font
सुबह होती रही शाम होती रही
उम्र यूँ ही तमाम होती रही।
Two Line Shayari in Hindi on Life
पता लगा तुम आए थे, सुन कर अच्छा भी लगा,
पर गेरों से पता चला, बेहद बुरा लगा।
Best Two Line Shayari Hindi
इरादे बाँधता हूँ, सोचता हूँ, तोड़ देता हूँ,
कहीं ऐसा न हो जाये, कहीं वैसा न हो जाये।