Share This Post
Short Hindi Shayari
पहले ज़मीं बँटी फिर घर भी बँट गया,
इंसान अपने आप में कितना सिमट गया।
Two Line Shayari in Hindi on Life
तुझसे मैँ इजहार-ए-मोहब्बत इसलिए भी नही करता,
सुना है बरसने के बाद बादलो की अहमियत नही रहती।
Best Two Line Shayari Ever
यूँ गलत नहीं होती चेहरों की तासीर लेकिन,
लोग वैसे भी नहीं होते जैसे नजर आते है।
Two Line Shayari in Hindi Font
आइना कोई ऐसा बना दे, ऐ खुदा जो,
इंसान का चेहरा नहीं किरदार दिखा दे।
Two Line Shayari in Hindi on Life
तमाम गिले-शिकवे भुला कर सोया करो यारो
सुना है मौत किसी को मुलाक़ात का मौका नही देती।
Best Two Line Shayari Hindi
कोई ग़म से परेशान है कोई जन्नत का तालिब है,
गरज सजदे कराती है इबादत कौन करता है।
Two Line Shayari in Hindi Font
इंसाँ की ख़्वाहिशों की कोई इंतिहा नहीं,
दो गज़ ज़मीं भी चाहिए दो गज़ कफ़न के बाद।
Short Hindi Shayari
खूबसूरत क्या कह दिया उनको, वो हमको छोड़कर शीशे के हो गए,
तराशा नहीं था तो पत्थर थे, जब तराश दिया तो खुदा हो गए।