Share This Post
Best Two Line Shayari Ever
तुझसे मिले ना थे तो दिल में कोई आरजू ना थी,
जो दीदार हुआ तेरा तो तेरे तलबगार हो गये।
Two Line Shayari in Hindi Font
शाख से तोड़े गए फूल ने हँस कर ये कहा,
अच्छा होना भी बुरी बात है इस दुनिया में।
Two Line Shayari in Hindi on Life
आँख जो कुछ देखती है लब पे आ सकता नहीं,
महव-ए-हैरत हूँ कि दुनिया क्या से क्या हो जाएगी।
Best Two Line Shayari Hindi
हमारी सादा-मिजाज़ी की दाद दे कि,
तुझे बग़ैर परखे तेरा एतबार करने लगे।
Two Line Shayari in Hindi Font
ऐसे माहौल में दवा क्या है दुआ क्या है,
जहाँ कातिल ही खुद पूछे कि हुआ क्या है?
Short Hindi Shayari
ख़ुदावंद ये तेरे सादा-दिल बंदे किधर जाएँ,
कि दरवेशी भी अय्यारी है सुल्तानी भी अय्यारी।
Best Two Line Shayari Hindi
मोहब्बत कब और किससे हो जाये इसका कोई अंदाजा नहीं होता,
ये वो घर है दोस्तों जिसका कोई दरवाजा नहीं होता।
Best Two Line Shayari Ever
जिसकी कफस में आँख खुली हो मेरी तरह,
उसके लिये चमन की खिजाँ क्या बहार क्या।