Hindi Status
आप जितना कम बोलोगे,
लोग आपको उतना ही ज्यादा सुनना चाहेंगे..!!
नया नया है तू बेटे मैंने खेल पुराने खेले है,
जिन लोगों के दम पर उछलता है तू वो मेरे पुराने चेले है..!!
सच चाहता है उसे हर कोई पहचाने,
और झूठ हमेशा डरता है कोई उसे पहचान ना ले..!!
पलटकर जवाब देना गलत बात है,
लेकिन सुनते रहो तो लोग बोलने की हदे भूल जाते है..!!
जब इंसान सफल होने लगता है,
तब इंसान खुश नही होते हैं, बल्कि जलने लगते हैं..!!
हमें हद में रहना पसंद है,
और लोग उसे गरूर समझते हैं..!!
शेर खुद अपनी ताकत से राजा कहलाता है,
जंगल मे चुनाव नही होते..!!
दिमाग कहता है मारा जायेगा,
लेकिन दिल कहता है देखा जाएगा..!!
खुशियां तकदीर में होनी चाहिए,
तस्वीर में तो हर कोई मुस्कराता है..!!
Best Hindi Status
सोच रहा हूँ दिल पर भी Gorilla Glass लगवा लूँ,
टूटेगा तो ग्लास टूटेगा, दिल नहीं..!!
सुन पगली तू Doll है, तो मैं Doller हूँ,
तू Brand है तो में Branded हूँ..!!
जो नहीं है हमारे पास वो ख्वाब हैं,
पर जो है हमारे पास वो लाजवाब हैं..!!
मस्त रेहता हूं अपनी मस्ती मैं,
जाता नहीं मतलबी लोगो की बस्ती मैं..!!
हम तो दिल के बादशाह हैं,
जो सुनते भी दिल की है, और करते भी दिल की है..!!
ऐसा कोई शहर नहीं, जहा अपना कहर नहीं,
ऐसी कोई गली नहीं जहा अपनी चली नहीं..!!
इज्जत दोगे तो इज्जत पाओगे,
अकड़ दिखाओगे तो हमारा कुछ नहीं उखाड़ पाओगे..!!
घमंडी लड़किया मुझसे दूर ही रहे,
क्यूंकि मनाना मुझे आता नहीं और भाव में किसी को देता नही..!!
सिर्फ पापा का प्यार सच्चा होता है,
पापा की परियों का नहीं..!!